Monday, 23 January 2017

केवी के 162 विद्यार्थी गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे हिस्सा



68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2017 को केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से 162 छात्र-छात्राओं का दल राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता के गौरव की छटा राजपथ पर बिखेरेगा। इस मौके पर दिल्ली संभाग का केंद्रीय विद्यालय, पीतमपुरा केवीएस का प्रतिनिधित्व करेगा।
62 छात्र-छात्राएं राजपथ पर ‘तिरंगा साक्षी है गीत पर वहां उपस्थित गणमान्य अतिथियों और विशाल जनसमूह के समक्ष नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस गीत में भारत के मजबूत लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान और आपसी सौहार्द को विशेष रूप से बताया गया है।

No comments:

Post a Comment