Thursday, 28 November 2019

आईआईटी जेईई आर्किटेक्चर की परीक्षा 12 जून को



आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित जेईई आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 12 जून 2020 को लिया जाएगा। वहीं इसका परिणाम 16 जून को जारी होगा। इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैचलर इन आर्किटेक्चर (बी.आर्क) कोर्स आईआईटी रुड़की और आईआईटी खड़गपुर में चलता है। हालांकि इस कोर्स में दाखिला जेईई एडवांस्ड में मिले अंकों के आधार पर ही होगा लेकिन एप्टीट्यूड टेस्ट को क्वालिफाई करना जरूरी है। जेईई एडवांस का परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को  बी.आर्क में नामांकन के लिए अलग से पंजीकरण कराना होगा।  पिछले साल आईआईटी रुड़की को एप्टीट्यूड टेस्ट की जिम्मेदारी दी गई थी।

17 मई को जेईई एडवांस्ड : जेईई एडवांस्ड 17 मई 2020 को देश-विदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कि या जाएगा। इसका परिणाम आठ जून 2020 को जारी किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस अपलोड कर दिया है।

जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेईई (ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेन प्रथम चरण के लिए परीक्षा छह जनवरी से 11 जनवरी के बीच होगी। एडमिट कार्ड छह दिसंबर को जारी किया जाएगा। वहीं परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण का जेईई मेन तीन से नौ अप्रैल 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सात फरवरी से सात मार्च 2020 के बीच होगा।  इसका परिणाम 30 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा। 

https://www.livehindustan.com/career/story-iit-jee-b-arch-paper-2-exam-for-architecture-will-be-organised-on-12-june-2020-2838457.html

No comments:

Post a Comment