Monday, 20 November 2017

जेईई अडवांस 2018 के लिए सिलेबस जारी



इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) कानपुर ने जेईई अडवांस, 2018 परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। जो लोग इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे सिलेबस को जेईई अडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 20 मई, 2018 को होनी है। इस बार यह परीक्षा आईआईटी कानपुर आयोजित करा रहा है। बता दें कि इस बार जेईई अडवांस के लिए अपियर होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाई गई हैं। पिछले साल जहां जेईई मेन्स के टॉप 2 लाख 20 हजार छात्रों को जेईई अडवांस देने का मौका मिला था, वहीं इस बार 2 लाख 24 हजार छात्रों को मौका मिलेगा। आईआईटी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस को भी बढ़ाया है।

JEE Advanced 2018: पात्रता शर्तें जारी, चेक करें

प्रयासों की संख्या: एक कैंडिडेट लगातार सालों में ज्यादा से ज्यादा दो बार जेईई (अडवांस्ड) की परीक्षा दे सकता है। अगर बोर्ड ने ऐकडेमिक इयर 2015-16 के लिए जून 2016 के बाद रिजल्ट जारी किया है तो कैंडिडेट जेईई 2018 में बैठ सकता है।
प्रतिशतता:  कैंडिडेट को 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स में कुल 75 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को मार्क्स में पांच फीसदी की छूट है। भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, कोई भाषा एवं अन्य किसी विषय के अंकों को कुल अंक की गणना करते समय शामिल किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment