Monday, 20 November 2017

IP: 45 कोर्स के लिए टेस्ट 21 अप्रैल से शुरू

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी(आईपी) ने ऐकडेमिक सेशन 2018-19 के लिए हर प्रोग्राम के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 21 अप्रैल से शुरू होंगे। सभी कोर्स के रिजल्ट 3 मई से आने शुरू होंगे। 
आईपी यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिविजन के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने अगले सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपी के एक अधिकारी ने बताया, 2018 में 21 अप्रैल से एंट्रेंस एग्जाम शुरू होंगे। 58 कोर्स के लिए शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट, एंट्रेंस एग्जाम की डेट और टाइम और रिजल्ट की डेट बताई गई है। ऑनलाइन ऐडमिशन प्रोसेस शुरू होने की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। 30 प्रोग्राम के लिए बीकॉम ऑनर्स, एलएलएम, एमएड, बीजेएमसी, एमए मास कम्यूनिकेशन, एमटेक कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल शाम 4 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। इन कोर्सेज के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 21, 22, 28 अप्रैल और 5 और 6 मई को होंगे। 

No comments:

Post a Comment