Tuesday, 21 April 2020

Lockdown में ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान की हुई शुरुआत, HRD मंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा पर मांगें सुझाव

भारत सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान की शुरुआत की है.
डिजिटल शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए मांगें हैं सुझाव
By : एबीपी न्यूज़ | 12 Apr 2020 10:33 AM (IST)
HRD Minister launches Bharat Padhe Online campaign
Bharat Padhe Online: देश भर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के प्रकोप के कारण चल रहे लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा में सुधार करने और उसे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान केवल एक सप्ताह के लिए शुरू किया गया है.


इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा (ऑनलाइन एजुकेशन) के लिए उपलब्ध प्लेटफोर्म को बढ़ावा देने, इसे और अधिक उत्कृष्ट बनाने तथा इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए देश भर के बौद्धिक व्यक्तियों, शिक्षकों और प्रोफेशनल्स से सुझाव लेना है. जो भी इससे संबंधित सुझाव देना चाहते हैं वे अपने सुझाव भारत पढ़े ऑनलाइन हैश टैग ( #BharatPadheOnline ) पर पोस्ट कर सकते हैं या bharatpadheonline.mhrd@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.


डॉ. निशंक ने कहा कि इस अभियान के तहत स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जोड़ा जायेगा क्योंकि वे ही सबसे अधिक डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्मो से जुड़े होते हैं. वे ही अच्छी तरह से इस बात को बता सकते हैं कि इन प्लेटफॉर्मों में क्या कमी है और इनको कैसे दूर किया जा सकता है. इनके अलावा शिक्षकों को भी ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान से जोड़ा जायेगा ताकि वे आगे आकार अपने अनुभव और विशेषज्ञता के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सुझाव दे सकें. शिक्षकों से संवाद करके उनसे यह सुझाव लिए जायेंगें कि भारत में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को कैसे बेहतर बनाया जाये और इसमें क्या – क्या कमियाँ हैं? इन्हें कैसे दूर किया जाये.  पारंपरिक क्लासरूम की पढ़ाई में क्या-क्या समस्याएं आती हैं. उन्हें ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के द्वारा कैसे दूर कर सकते हैं.


डॉ. निशंक ने कहा कि वे सभी अपने सुझाव और विचार मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ या ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एचआरडीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा कर सकते हैं. इसके अलावा वे सभी जो सुझाव एवं विचार www.mygov.in की वेबसाइट के द्वारा भी साझा कर सकते हैं. इस अभियान का प्रचार सोशल मीडिया यथा - ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल एड और यू-ट्यूब एड आदि के द्वारा किया जायेगा.


बतादें कि इस अभियान का पहला चरण 16 अप्रैल तक चलेगा जिसके बाद 18 अप्रैल को पहले चरण के विजेताओं के नाम घोषित किये जायेंगें. इसके बाद दूसरा चरण 19 से लेकर 24 अप्रैल तक चलेगा और इनके विजेताओं ने नाम 28 अप्रैल को घोषित किये जायेंगें.



No comments:

Post a Comment