Monday, 4 May 2020

हार्वर्ड से मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करें, यह है तरीका

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 64 कोर्सेज मुफ्त ऑनलाइन ऑफर कर रहा है। यह कोर्सेज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये कोर्सेज 11 सब्जेक्ट एरियाज में ऑफर किए जा रहे हैं। ये कोर्स फ्री और सर्टिफाइड हैं। जिन सब्जेक्ट एरियाज में फ्री कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं, उनमें आर्ट एंड डिजाइन, बिजनस, कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, एजुकेशन एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज, मैथमेटिक्स, प्रोग्रामिंग साइंस और सोशल साइंसेज हैं।

जो छात्र हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन कोर्सेज करना चाहते हैं, वे हार्वर्ड के ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल online-learning.harvard.edu को देख सकते हैं।
डीटेल्स
कोर्स की अवधि, रोजाना पढ़ने का घंटा, विषय, कोर्स लैंग्वेज, कठिनाई का स्तर, क्रेडिट, प्लैटफॉर्म और टॉपिक की डीटेल्स सभी कोर्स के सामने दी गई है। उस पर क्लिक करके आप सारी डीटेल्स देख सकते हैं।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फ्री कोर्स के लिए यूं करें रजिस्ट्रेशन
1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल online-learning.harvard.edu पर जाएं
2. लिस्ट से अपनी पसंद का सब्जेक्ट एरिया चुनें
3. इससे आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
4. लिस्ट से उस सब्जेक्ट को चुनें जो आप करना चाहते हैं
5. कोर्स की ड्यूरेशन, रोजाना का समय, कोर्स की भाषा और अन्य डीटेल्स चेक करें
6. उसे बाद Enrol पर क्लिक करें और ऐडमिशन प्रोसेस पूरा करें

Harvard Online Courses
Advance your career. Pursue your passion. Keep learning.
https://online-learning.harvard.edu/


No comments:

Post a Comment