जेईई मेन 2020 को लेकर स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है। केंद्रीय मंत्री की सलाह पर एनटीए ने स्टूडेंट्स को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। इस खबर में नोटिस दिया जा रहा है।
JEE Main 2020 application reopen : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2020 (JEE Main 2020) के संबंध में एक बड़ी घोषणा की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए दी है। ये घोषणा उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत देने वाली है, जो किसी कारण से जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे।
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण जिन स्टूडेंट्स ने विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना रद्द कर दी है, उन्हें भारत में पढ़ाई जारी रखने का अवसर दिया जा रहा है। मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सलाह दी थी कि ऐसे स्टूडेंट्स को जेईई मेन 2020 में शामिल होने का एक और मौका दिया जाना चाहिए।'
अब एनटीए ने केंद्रीय मंत्री की सलाह मानते हुए इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मई 2020 है। ध्यान रहे, कि जेईई मेन 2020 में शामिल होने का ये आखिरी मौका है।
JEE Main की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
https://navbharattimes.indiatimes.com/education/education-news/jee-main-2020-application-reopen-notice-by-nta/articleshow/75823204.cms
No comments:
Post a Comment