Thursday, 7 May 2020

Kendriya Vidyalaya: इस टीवी चैनल पर क्लासेस शुरू, जानें कब क्या पढ़ाया जाएगा

Kendriya Vidyalaya: इस टीवी चैनल पर क्लासेस शुरू, जानें कब क्या पढ़ाया जाएगा
केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स के लिए लाइव टीवी प्रोग्राम शुरू किया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एनआईओएस के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को ये सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। 17 मई तक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आपके लिए लाइव क्लासेस शुरू कर रहा है। ये क्लासेस टीवी पर लाइव प्रोग्राम के जरिए ली जाएंगी। इसके लिए केवीएस ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (NIOS) के साथ मिलकर 17 मई तक का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

कोई भी स्टूडेंट इन क्लासेस का फायदा उठा सकता है। ये लाइव क्लास / प्रोग्राम आपको स्वयं प्रभा चैनल (Swayam Prabha Channel) पर देखने को मिलेंगे। इसमें सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासेस के सब्जेक्ट्स व टॉपिक्स की पढ़ाई कराई जाएगी।
इस लाइव टीवी प्रोग्राम के लिए जारी शेड्यूल में बताया गया है कि किस टॉपिक पर / सब्जेक्ट की पढ़ाई कब कराई जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। 7 मई से लेकर 17 मई तक का पूरा शेड्यूल यहां बताया जा रहा है। साथ ही दिए गए ट्वीट से आप विस्तृत शेड्यूल भी देख सकते हैं।

ऐसा है केंद्रीय विद्यालय के लाइव क्लासेस का शेड्यूल
NBT
NBT
https://navbharattimes.indiatimes.com/education/education-news/kendriya-vidyalaya-online-class-full-schedule-by-kvs-nios-live-program-swayam-prabha/articleshow/75595561.cms

No comments:

Post a Comment